एससी ईस्ट बंगाल और जमशेदपुर के बीच मैच ड्रा
By भाषा | Updated: November 21, 2021 22:10 IST2021-11-21T22:10:52+5:302021-11-21T22:10:52+5:30

एससी ईस्ट बंगाल और जमशेदपुर के बीच मैच ड्रा
वास्को, 21 नवंबर एसी ईस्ट बंगाल और जमशेदपुर एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच रविवार को यहां 1-1 से ड्रा छूटा।
दोनों टीमों ने अपने गोल पेनल्टी पर किये। क्रोएशियाई डिफेंडर फ्रैंजो प्राइस ने 17वें मिनट में ईस्ट बंगाल को बढ़त दिलायी लेकिन पीटर हर्टले ने पहले हॉफ के इंजुरी टाइम में जमशेदपुर की तरफ से बराबरी को गोल कर दिया।
दोनों टीमों ने कुछ अच्छे प्रयास किये लेकिन उनका रक्षण भी उतना ही मजबूत था जिससे उन्हें अंक बांटने के लिये मजबूर होना पड़ा।
एसी ईस्ट बंगाल अपने अगले मैच में शनिवार को कोलकाता के अपने प्रतिद्वंद्वी एटीके मोहन बागान का सामना करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।