मास्टर्स चैंपियन मात्सुयामा ने जोजो गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता

By भाषा | Updated: October 24, 2021 14:04 IST2021-10-24T14:04:35+5:302021-10-24T14:04:35+5:30

Masters Champion Matsuyama wins JoJo Golf Championship title | मास्टर्स चैंपियन मात्सुयामा ने जोजो गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता

मास्टर्स चैंपियन मात्सुयामा ने जोजो गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता

चीबा (जापान), 24 अक्टूबर (एपी) मास्टर्स चैंपियन हिदेकी मात्सुयामा ने चौथे दौर के आखिरी नौ होल में तीन बर्डी और एक ईगल लगाकर पांच अंडर 65 के स्कोर के साथ  रविवार को यहां  पीजीए टूर जोजो गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

उन्होंने 18वें होल में ईगल लगाकर पांच शॉट के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की। उनका कुल स्कोर 15 अंडर 265 रहा।  जापान में पीजीए टूर में यह उनका पहला खिताब है।

अमेरिका के दो खिलाड़ी ब्रैंडन स्टील और कैमरन ट्रिंग 10 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। स्टील ने चौथे दौर में 66 जबकि ट्रिंग ने 69 का कार्ड खेला।

ब्रिटिश ओपन चैम्पियन कोलिंस मोरिकावा ने आखिरी दौर में 69 का कार्ड खेला और वह मात्सुयामा से 10 शॉट पीछे संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहे।

ओलंपिक चैम्पियन जेंडर शॉफेले ने 68 का कार्ड खेला और  पार स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 28वें स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Masters Champion Matsuyama wins JoJo Golf Championship title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे