सिक्किम में पर्वतीय क्षेत्र में मैराथन और माउंटेन बाइकिंग का आयोजन

By भाषा | Updated: November 21, 2021 21:14 IST2021-11-21T21:14:52+5:302021-11-21T21:14:52+5:30

Marathon and mountain biking organized in mountainous area in Sikkim | सिक्किम में पर्वतीय क्षेत्र में मैराथन और माउंटेन बाइकिंग का आयोजन

सिक्किम में पर्वतीय क्षेत्र में मैराथन और माउंटेन बाइकिंग का आयोजन

गंगटोक, 21 नवंबर सिक्किम में रविवार को पहली बार ऊंचाई (पर्वतीय क्षेत्र) पर मैराथन और ‘माउंटेन बाइकिंग’ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

  इस मैराथन की प्रतियोगिताएं गंगटोक के ताशी व्यू पॉइंट पर शुरू हुईं और त्सोमगो झील पर समाप्त हुईं, जो 12,400 फीट की ऊंचाई पर है।

आयोजकों ने बताया कि इसमें 70 साइकिलिस्टों और 100 से अधिक धावकों ने भाग लिया। उन्होंने लगभग तीन घंटे में 42 किमी की दूरी पूरी की।

इस कार्यक्रम को द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संध्या गुरुंग ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

गुरुंग ने कहा, ‘‘यह राज्य के साथ-साथ क्षेत्र के लिए भी एक बड़ी पहल है क्योंकि यह  भविष्य के एथलीटों को एक जरूरी मंच प्रदान करता है।’’

प्रतियोगिता के पहले सत्र में स्थानीय धावकों और साइकिलिस्टों ने भाग लिया लेकिन भविष्य में इसमें अन्य राज्यों और दूसरे देशों के खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Marathon and mountain biking organized in mountainous area in Sikkim

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे