ओलंपिक में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान होंगे मनप्रीत, लाकड़ा और हरमनप्रीत उपकप्तान

By भाषा | Updated: June 22, 2021 13:57 IST2021-06-22T13:57:08+5:302021-06-22T13:57:08+5:30

Manpreet, Lakra and Harmanpreet to be captain of Indian men's hockey team in Olympics | ओलंपिक में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान होंगे मनप्रीत, लाकड़ा और हरमनप्रीत उपकप्तान

ओलंपिक में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान होंगे मनप्रीत, लाकड़ा और हरमनप्रीत उपकप्तान

नयी दिल्ली, 22 जून मिडफील्डर मनप्रीत सिंह तोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान होंगे जबकि अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा और हरमनप्रीत सिंह उपकप्तान बनाये गए हैं ।

भारत ने पिछले सप्ताह 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था लेकिन कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की थी ।

मनप्रीत ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि ओलंपिक में तीसरी बार भारत के लिये खेलने का मौका मिल रहा है और इस बार कप्तान के तौर पर । मेरे लिये यह गर्व की बात है ।’’

उन्होंने कहा , ‘‘ पिछले कुछ साल में हमने मजबूत नेतृत्व तैयार किया है और महामारी की चुनौतियों का मजबूती से सामना किया है । हमने फॉर्म और फिटनेस कायम रखते हुए ओलंपिक को ध्यान में रखकर तैयारी की है ।’’

मनप्रीत की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2017, एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 और एफआईएच सीरिज फाइनल 2019 जीते हैं ।

भारतीय टीम भुवनेश्वर में 2018 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची ।

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा ,‘‘ ये तीनों खिलाड़ी टीम के नेतृत्व दल का अभिन्न अंक हैं ।इन्होंने कठिन समय में युवाओं का मनोबल बनाये रखने में काफी परिपक्वता दिखाई ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट में दो उपकप्तान बनाने से हमारे नेतृत्व दल को मजबूती मिलेगी । बीरेंद्र लंदन ओलंपिक 2012 खेल चुका है लेकिन चोट के कारण रियो ओलंपिक नहीं खेल पाया था । वापसी के बाद से उसका प्रदर्शन बेहतर ही होता गया है । ’’

हरमनप्रीत ने 2019 में मनप्रीत की गैर मौजूदगी में तोक्यो में ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी की थी ।

भारतीय टीम तोक्यो ओलंपिक के पहले मैच में 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manpreet, Lakra and Harmanpreet to be captain of Indian men's hockey team in Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे