मैनचेस्टर यूनाईटेड ने ईपीएल में विरोधी के मैदान पर 27 मैचों तक अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी की
By भाषा | Updated: August 22, 2021 22:32 IST2021-08-22T22:32:11+5:302021-08-22T22:32:11+5:30

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने ईपीएल में विरोधी के मैदान पर 27 मैचों तक अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी की
साउथम्पटन, 22 अगस्त (एपी) मेसन ग्रीनवुड के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने रविवार को यहां कड़े मुकाबले में साउथम्पटन को 1-1 से बराबरी पर रोककर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल में विरोधी के मैदान पर सबसे अधिक मैचों तक अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी की।सेंट मैरी स्टेडियम में लगभग 18 महीने में पहली बार क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को मौजूद रहने की स्वीकृति दी गई।फ्रेड के 30वें मिनट में दागे आत्मघाती गोल से साउथम्पटन ने बढ़त बनाई लेकिन ग्रीनवुड ने 55वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया।मैनचेस्टर यूनाईटेड ने ईपीएल में विरोधी के मैदान पर लगातार 27 मैचों तक अजेय रहने के आर्सेनल के 2003-04 के रिकॉर्ड की बराबरी की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।