चेल्सी से हारा मैनचेस्टर सिटी, खिताब का इंतजार बढ़ा

By भाषा | Updated: May 9, 2021 10:56 IST2021-05-09T10:56:02+5:302021-05-09T10:56:02+5:30

Manchester City lost to Chelsea, waiting for the title increased | चेल्सी से हारा मैनचेस्टर सिटी, खिताब का इंतजार बढ़ा

चेल्सी से हारा मैनचेस्टर सिटी, खिताब का इंतजार बढ़ा

मैनचेस्टर, नौ मई (एपी) चेल्सी ने शनिवार को यहां मैनचेस्टर सिटी को 1-2 से हराकर टीम के चार साल में तीसरे इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब के इंतजार को बढ़ा दिया।

मैनचेस्टर सिटी को खिताब जीतने के लिए सिर्फ एक जीत दर्ज करनी है जबकि उसे तीन मुकाबले और खेलने हैं।

एस्टन विला अगर रविवार को दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाईटेड को हरा देता है तो भी सिटी की टीम खिताब जीत लेगी। सिटी ने यूनाईटेड पर 13 अंक की बढ़त बना रखी है लेकिन उससे दो मुकाबले अधिक खेले हैं।

मैनचेस्टर सिटी को 44वें मिनट में रहीम स्टर्लिंग ने बढ़त दिलाई लेकिन हाकिम जियेक ने 63वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया। मार्को अलोंसो ने इसके बाद इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में गोल दागकर चेल्सी की जीत सुनिश्चित की।

टोटेनहैम को शनिवार को लीड्स के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम की चैंपियन्स के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें टूट गई।

क्रिस्टल पैलेस ने हालांकि शेफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हराकर निचली लीग में खिसकने के खतरे को टाल दिया। शेफील्ड की टीम पहले ही निचली लीग में खिसक चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City lost to Chelsea, waiting for the title increased

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे