मलिक पर दो साल का प्रतिबंध, अपील के लिये एक सप्ताह का समय

By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:32 IST2021-07-02T17:32:45+5:302021-07-02T17:32:45+5:30

Malik banned for two years, one week to appeal | मलिक पर दो साल का प्रतिबंध, अपील के लिये एक सप्ताह का समय

मलिक पर दो साल का प्रतिबंध, अपील के लिये एक सप्ताह का समय

नयी दिल्ली, दो जुलाई भारतीय पहलवान सुमित मलिक की ओलंपिक में भाग लेने की उम्मीदें शुक्रवार को खत्म हो गई जब उनके बी नमूने में भी प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाये जाने के बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया ।

मलिक को फैसले के खिलाफ अपील करने या उसे मानने के लिये एक सप्ताह का समय दिया गया है ।

सोफिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया था। उसी टूर्नामेंट में उन्होंने 125 किलोवर्ग में तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया ।

उनके बी नमूने की 30 जून को हुई जांच में उसी प्रतिबंधित पदार्थ के अंश मिले हैं ।

राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता मलिक ने पीटीआई को बताया कि उसने दाहिने घुटने में दर्द के कारण दर्दनिवारक दवायें ली थी ।

भारतीय कुश्ती महासंघ के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ सुमित मलिक का बी नमूना भी पॉजिटिव आया है । यूडब्ल्यूडब्ल्यूए ने तीन जून से उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है । उनके पास जवाब देने के लिये एक सप्ताह का समय है । वह सुनवाई की मांग कर सकते हैं या सजा स्वीकार कर सकते हैं ।’’

मलिक के करीबी सूत्रों ने कहा कि वे जल्दी ही फैसला लेंगे और अपने वकील से बात कर रहे हैं ।

डब्ल्यूएफआई में लोगों का मानना है कि मलिक को फैसले के खिलाफ अपील करनी चाहिये क्योंकि उसने स्टेरॉयड नहीं लिया है बल्कि ‘स्टीम्युलेंट’ अनजाने में ले लिया है । उन्हें ओलंपिक क्वालीफायर से पहले राष्ट्रीय शिविर में घुटने में चोट लगी थी ।

मामले की सुनवाई होने और फैसला आने में समय लगेगा और वह ओलंपिक नहीं जा सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malik banned for two years, one week to appeal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे