लूक डि जोंग घुटने की चोट के कारण यूरो से बाहर

By भाषा | Updated: June 23, 2021 16:25 IST2021-06-23T16:25:18+5:302021-06-23T16:25:18+5:30

Luc de Jong out of Euro with knee injury | लूक डि जोंग घुटने की चोट के कारण यूरो से बाहर

लूक डि जोंग घुटने की चोट के कारण यूरो से बाहर

एम्सटरडम, 23 जून (एपी) नीदरलैंड के स्ट्राइकर लूक डि जोंग घुटने की चोट के कारण यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं।

डच सॉकर महासंघ ने बताया कि मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान डि जोंग के घुटने में चोट लगी और वह टीम के ट्रेनिंग शिविर को छोड़कर चले गए हैं।

सेविला के फारवर्ड डि जोंग ने 38 मैचों में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। वह मौजूदा यूरो 2020 में ग्रुप सी के टीम के किसी भी मैच में शुरुआती एकादश का हिस्सा नहीं थी लेकिन टीम के पहले दो मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे।

नीदरलैंड के कोच फ्रेंक डि बोएर ने मेम्फिस डेपाय के साथ दो मैचों में वोट वेघोर्स्ट और एक मैच में डोनयेल मालेन को शुरुआती एकादश में उतारा।

नीदरलैंड ने अपने सभी तीनों ग्रुप मैच जीते हैं लेकिन बुडापेस्ट में रविवार को प्री क्वार्टर फाइनल में अभी उसका प्रतिद्वंद्वी तय नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Luc de Jong out of Euro with knee injury

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे