लीस्टर जीत से चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब पहुंचा

By भाषा | Updated: April 27, 2021 10:07 IST2021-04-27T10:07:32+5:302021-04-27T10:07:32+5:30

Leicester win close to clinch Champions League spot | लीस्टर जीत से चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब पहुंचा

लीस्टर जीत से चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब पहुंचा

लीस्टर, 27 अप्रैल (एपी) केलेची इहियानाचो के विजयी गोल के दम पर लीस्टर ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

नाईजीरियाई स्ट्राइकर ने सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 14 मैचों में 14 गोल किये हैं। विल्फ्रेड जाहा ने क्रिस्टल को 12वें मिनट में बढ़त दिला दी थी और वह मध्यांतर तक 1-0 से आगे था।

टिमोथी कैस्टान ने 50वें मिनट में लीस्टर को बराबरी दिलायी जबकि इहियानाचो ने 80वें मिनट में विजयी गोल दागा।

लीस्टर की यह 33 मैच में 19वीं जीत है जिससे उसके 62 अंक हो गये हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज चेल्सी से चार अंक आगे हो गया है।

चोटी की चार टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाती है और लीस्टर अब पांचवें नंबर के वेस्ट हैम से सात अंक आगे हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leicester win close to clinch Champions League spot

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे