महान मुक्केबाज मैनी पैकियाओ ने संन्यास लिया

By भाषा | Updated: September 29, 2021 12:29 IST2021-09-29T12:29:06+5:302021-09-29T12:29:06+5:30

Legendary boxer Manny Pacquiao retires | महान मुक्केबाज मैनी पैकियाओ ने संन्यास लिया

महान मुक्केबाज मैनी पैकियाओ ने संन्यास लिया

मनीला, 29 सितंबर (एपी) आठ वर्गों में विश्व चैम्पियन रहे महान मुक्केबाज मैनी पैकियाओ ने बुधवार को खेल को अलविदा कहने की घोषणा कर दी ।

फिलीपींस के सीनेटर 42 वर्ष के पैकियाओ ने फेसबुक पेज पर 14 मिनट के वीडियो में कहा ,‘‘मुक्केबाजी को अलविदा कहते हुए मैं पूरी दुनिया , खासकर अपने देशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मैनी पैकियाओ की हौसलाअफजाई की । अलविदा मुक्केबाजी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह स्वीकार करना मुश्किल था कि बतौर मुक्केबाज मेरा समय पूरा हो गया है ।’’

पैकियाओ ने अपने 26 वर्ष के कैरियर में 72 मुकाबले खेले और 62 जीते , आठ हारे तथा दो ड्रॉ रहे । उन्होंने 12 विश्व खिताब अपने नाम किये ।

अगस्त में वह नेवाडा में हुए डब्ल्यूबीए वेल्टरवेट खिताबी मुकाबले में क्यूबा के युवा मुक्केबाज योर्डेनिस उगास से हार गए थे । दो साल में यह उनकी पहली फाइट थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Legendary boxer Manny Pacquiao retires

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे