लक्ष्य हाइलो ओपन के सेमीफाइनल में हारे

By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:31 IST2021-11-06T22:31:45+5:302021-11-06T22:31:45+5:30

Lakshya lost in the semi-finals of the Highlo Open | लक्ष्य हाइलो ओपन के सेमीफाइनल में हारे

लक्ष्य हाइलो ओपन के सेमीफाइनल में हारे

सारब्रकेन (जर्मनी), छह नवंबर भारत के लक्ष्य सेन का हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया।

विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज लक्ष्य को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यू ने 21-18, 21-12 से हराया।

विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज लोह ने इस साल तीन मुकाबलों में दूसरी बार इस भारतीय खिलाड़ी को शिकस्त दी।

बीस साल के लक्ष्य ने इससे पहले शुक्रवार रात को थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न को तीन गेम के मुकाबले में हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की थी।

लक्ष्य ने तीन बार के जूनियर विश्व चैम्पियन विदितसर्न पर  21-18, 12-21, 21-19 से जीत दर्ज की ।

लक्ष्य पिछले साल अपने पिता और कोच डी के सेन के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakshya lost in the semi-finals of the Highlo Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे