लाहिड़ी ने कहा, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर हैरानी हुई

By भाषा | Updated: June 23, 2021 15:13 IST2021-06-23T15:13:49+5:302021-06-23T15:13:49+5:30

Lahiri said, surprised at Olympic qualification | लाहिड़ी ने कहा, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर हैरानी हुई

लाहिड़ी ने कहा, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर हैरानी हुई

क्रोमवेल, 23 जून भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने कहा कि वह इस साल अपने प्रदर्शन को देखते हुए ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद नहीं कर रहे थे लेकिन अब ऐसा होने के बाद वह तोक्यो खेलों में पदक जीतकर इसका फायदा उठाना चाहते हैं।

लाहिड़ी ने मंगलवार को 60वें स्थान पर ओलंपिक के लिये कट हासिल किया। यह अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ रैंकिंग के आधार पर अंतिम कोटा स्थान था।

यह भारतीय गोल्फर कनेक्टेड में इस हफ्ते होने वाली पीजीए टूर की ट्रैवलर्स चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत हैरानी भरा था, मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोटा मिल गया है, लेकिन मुझे लग नहीं रहा है कि मैंने इसे हासिल कर लिया है क्योंकि मैं जानता हूं कि इस साल मेरा प्रदर्शन मेरी क्षमता से काफी कम था। यह एक गिफ्ट है और एक मौका है इसलिये मैं इसे बरबाद क्यों करूंगा। ’’

भारत को एक स्थान मिला था और लाहिड़ी ने देश के शीर्ष गोल्फर (340वें स्थान से) होने के नाते ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया।

तैंतीस साल के इस गोल्फर ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि एक ओलंपियन होना क्या है क्योंकि मैं रियो में भी ओलंपिक में खेल चुका हूं लेकिन अब मैं सिर्फ एक ओलंपियन ही नहीं बनना चाहता। मैं एक पदक जीतना चाहता हूं, मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं जिससे अंतर पैदा हो। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि एक पीजीए टूर जीतने से भी ऐसा हो जायेगा लेकिन एक पदक जीतना इससे ज्यादा अच्छा होगा। मेरी खेल और अपने देश के प्रति कुछ जिम्मेदारियां हैं। ’’

पूर्व एशियाई नंबर एक गोल्फर लाहिड़ी रियो में चोट के साथ खेलने के कारण 57वें स्थान पर रहे थे। लेकिन हाल में उन्होंने फार्म में लौटने के अच्छे संकेत दिये हैं जिसमें हाल में कोंगारी में पालमेटो चैम्पियनशिप में संयुक्त 25वां स्थान हासिल करना शामिल था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri said, surprised at Olympic qualification

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे