लाहिड़ी मैक्सिको में शीर्ष 20 में बरकरार

By भाषा | Updated: November 7, 2021 10:30 IST2021-11-07T10:30:40+5:302021-11-07T10:30:40+5:30

Lahiri retains top 20 in Mexico | लाहिड़ी मैक्सिको में शीर्ष 20 में बरकरार

लाहिड़ी मैक्सिको में शीर्ष 20 में बरकरार

प्लाया डेल कार्मेन (मैक्सिको), सात नवंबर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए यहां मायाबोका में वर्ल्ड वाइड टेक्नोलॉजी गोल्फ चैंपियनशिप के तीसरे दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से संयुक्त 17वें स्थान पर चल रहे हैं।

पहले दो दिन 67 और 66 का स्कोर बनाने वाले लाहिड़ी ने दूसरे होल में बोगी और तीसरे होल में डबल बोगी से शुरुआत की। उन्होंने इसके बाद पांच बर्डी के साथ वापसी की लेकिन अंतिम लम्हों में एक और बोगी कर गए।

कल तक संयुक्त पांचवें स्थान पर चल रहे लाहिड़ी का कुल स्कोर 10 अंडर है।

गत चैंपियन विक्टर होवलैंड ने नौ बर्डी से नौ अंडर 62 के स्कोर के साथ टेलर गूच पर दो शॉट की बढ़त बना ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri retains top 20 in Mexico

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे