लाहिड़ी को कट में जगह बनाने के लिये कम से कम दो बर्डी की जरूरत

By भाषा | Updated: November 13, 2021 20:17 IST2021-11-13T20:17:24+5:302021-11-13T20:17:24+5:30

Lahiri needs at least two birdies to make it into the cut. | लाहिड़ी को कट में जगह बनाने के लिये कम से कम दो बर्डी की जरूरत

लाहिड़ी को कट में जगह बनाने के लिये कम से कम दो बर्डी की जरूरत

ह्यूस्टन, 13 नवंबर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज ह्यूस्टन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने के लिये कम से कम दो बर्डी की जरूरत है क्योंकि वह पहले समाप्त कर दिये गये दूसरे दौर में 28 होल के बाद तीन ओवर पर चल रहे हैं।

लाहिड़ी ने पहले दौर में शुरुआती 15 होल में पार स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद उन्होंने दो शॉट गंवाये। पहले दौर में उनका स्कोर दो ओवर 72 रहा।

भारतीय गोल्फर ने दूसरे दौर में जब केवल 10 होल का खेल खेला था तब अंधेरा गहराने के कारण खेल रोकना पड़ा। लाहिड़ी ने इस दौर में अब तक एक बोगी की है।

लाहिड़ी 28 होल के बाद तीन ओवर पर हैं और उन्हें कट में जगह बनाने के लिये अंतिम आठ होल में कम से कम दो बर्डी बनानी होंगी और इस बीच बोगी करने से बचना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri needs at least two birdies to make it into the cut.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे