लाहिड़ी 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 87वें स्थान पर

By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:40 IST2021-07-02T17:40:21+5:302021-07-02T17:40:21+5:30

Lahiri finished joint 87th with a score of 71 | लाहिड़ी 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 87वें स्थान पर

लाहिड़ी 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 87वें स्थान पर

डेट्रॉयट (अमेरिका), दो जुलाई भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी शुरुआती दौर में एक अंडर 71 के निराशाजनक कार्ड के साथ रॉकेट मॉर्गेज क्लासिक प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से 87वें स्थान पर हैं।

तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके लाहिड़ी शानदार तरीके से हिट कर रहे थे लेकिन वह दो बार छह फीट और एक बार 10 फीट की दूरी से गेंद को होल में डालने में नाकाम रहे।

उन्होंने पहले, सातवें और 14वें होल में बर्डी किये जबकि नौवें और 17वें होल में बोगी कर बैठे।

पाल्मेटो चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर रहने वाले लाहिड़ी को कट हासिल करने के लिए दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।

डेविस थॉम्पसन ने 9-अंडर 63 के स्कोर के साथ डेट्रॉयट गोल्फ क्लब के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए दो शॉट की बढ़त के साथ शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri finished joint 87th with a score of 71

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे