चार्ल्सटन, 12 अप्रैल (एपी) वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने वोल्वो कार ओपन टेनिस के फाइनल में डानका कोविनिच को हराकर एकल वर्ग में डब्ल्यूटीए का पहला खिताब अपने नाम किया।
रूस की 23 साल की खिलाड़ी ने 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची कोविनिच 6-4, 6-2 से हराया।
सत्र के पहले क्ले कोर्ट टूर्नामेंट की चैम्पियन बनने के दौरान उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया। इससे पहले सेरेना विलियम्स ने 2012 में यह कारनामा किया था।
वह मौजूदा डब्ल्यूटीए सत्र में पहली बार चैम्पियन बनने वाली पांचवीं खिलाड़ी है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था जबकि इस बार इसे दर्शकों के बिना खेला गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।