डब्ल्यूटीए फाइनल्स में कोंटावीट, प्लिसकोवा ने जीत से शुरुआत की

By भाषा | Updated: November 11, 2021 14:09 IST2021-11-11T14:09:37+5:302021-11-11T14:09:37+5:30

Kontaveit, Pliskova start with victory at WTA Finals | डब्ल्यूटीए फाइनल्स में कोंटावीट, प्लिसकोवा ने जीत से शुरुआत की

डब्ल्यूटीए फाइनल्स में कोंटावीट, प्लिसकोवा ने जीत से शुरुआत की

गुआडालाजारा (मैक्सिको), 11 नवंबर (एपी) कैरोलिन प्लिसकोवा ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गारबाइन मुगुरुजा को हराया।

दुनिया की दो पूर्व नंबर एक खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में तीसरी वरीय प्लिसकोवा ने शुरुआत में जूझने के बाद बुधवार को मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 7-6 से शिकस्त दी।

विंबलडन और फ्रेंच ओपन की पूर्व चैंपियन मुगुरुजा के खिलाफ प्लिसकोवा की 11 मैचों में यह नौवीं जीत है जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

प्लिसकोवा पांचवीं बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स में खेल रही हैं। वह इससे पहले 2018 और 2019 में फाइनल में जगह बना चुकी हैं जबकि 2020 प्रतियोगिता रद्द कर दी गई।

इससे पहले एस्टोनिया की एनेट कोंटावीट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए चेक गणराज्य की दूसरी वरीय बारबरा क्रेसीकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।

आठवीं वरीय कोंटावीट ने दोनों सेट की शुरुआत में फ्रेंच ओपन विजेता की सर्विस तोड़ी और सिर्फ 75 मिनट में जीत दर्ज करने में सफल रही। कोंटावीट की यह लगातार 11वीं जीत है।

कोंटावीट ने अपने पिछले 29 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की है। इस दौरान उन्होंने ओस्ट्रावा में पॉला बाडोसा और मारिया सकारी हराकर खिताब जीता जो दोनों यहां सत्रांत डब्ल्यूटीए फाइनल्स में भी चुनौती पेश कर रही हैं।

यह टूर्नामेंट इस साल गुआडालाजारा में खेला जा रहा है जबकि 2022 में चीन के शेनझेन में वापसी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kontaveit, Pliskova start with victory at WTA Finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे