भारत की 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप टीम के सदस्य कोमल थाटल ने आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सत्र के लिये जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के साथ तीन साल का करार किया है। क्लब द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 20 वर्षीय थाटल मई 2024 तक जमशेदपुर क्लब के साथ रहेंगे। थाटल ने कहा, ‘‘मैं जमशेदपुर एफसी के लिये खेलने को लेकर काफी खुश हूं। मैं जानता हूं कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। गाफर ओवेन कोएल के मार्गदर्शन में मैं क्लब के लिये सफलता हासिल करना चाहूंगा। ’’ थाटल ने 2018 में एटीके के साथ अपना आईएसएल पदार्पण किया था जिसमें वह जमशेदपुर एफसी के खिलाफ खेले थे। दो सत्र तक एटीके के लिये खेलने के बाद वह 2020-21 में नव गठित एटीके मोहन बागान के लिये खेले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।