King Cup 2024: हार से हाहाकार, अपने आंसू नहीं रोक पाए रोनाल्डो, स्टेडियम से बाहर निकले तो..., देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 1, 2024 10:56 IST2024-06-01T10:54:53+5:302024-06-01T10:56:45+5:30

King Cup 2024: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम अल नासर के किंग्स कप के फाइनल में अल हिलाल के हाथों हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए।

King Cup 2024 heartbreak Cristiano Ronaldo tears Al-Nassr loss Al Hilal CR7 Bicycle Kick Al Hilal won Champions beating Al Nassr 5-4 penalties final see video | King Cup 2024: हार से हाहाकार, अपने आंसू नहीं रोक पाए रोनाल्डो, स्टेडियम से बाहर निकले तो..., देखें वीडियो

file photo

Highlightsअल नासर को पेनल्टी पर 5-4 से हराकर किंग कप ऑफ चैंपियंस जीत लिया। अल हिलाल का लगातार दूसरा किंग कप ऑफ़ चैंपियंस खिताब है। रोनाल्डो ने प्रो लीग के इस सत्र में रिकॉर्ड 35 गोल किए।

King Cup 2024: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ रोनाल्डो का दिल टूट गया। अल हिलाल ने जेद्दा के किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में फाइनल में अल नासर को पेनल्टी पर 5-4 से हराकर किंग कप ऑफ चैंपियंस जीत लिया। यह अल हिलाल का लगातार दूसरा किंग कप ऑफ़ चैंपियंस खिताब है। दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम अल नासर के किंग्स कप के फाइनल में अल हिलाल के हाथों हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए।

रोनाल्डो अपनी टीम की हार के बाद जब स्टेडियम से बाहर निकले तो उनकी आंखों में आंसू थे। यह लगातार दूसरा सत्र है जबकि रोनाल्डो की मौजूदगी के बावजूद अल नासर की टीम सऊदी अरब में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई। अल हिलाल ने यह मैच पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीता।

दोनों टीम अतिरिक्त समय के बाद भी 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। रोनाल्डो टीम की हार के बाद निराशा में जमीन पर लेट गए और उनके साथियों ने उन्हें सांत्वना दी। रोनाल्डो दिसंबर 2022 में अल नासर से जुड़े थे।

अल नासर को यह हार सऊदी प्रो लीग सत्र के समापन के चार दिन बाद मिली है। अल नासर प्रो लीग में अल हिलाल के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। अल हिलाल ने 14 अंकों के बड़े अंतर से अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ा था। रोनाल्डो के लिए राहत की बात यह रही कि उन्होंने प्रो लीग के इस सत्र में रिकॉर्ड 35 गोल किए।

English summary :
King Cup 2024 heartbreak Cristiano Ronaldo tears Al-Nassr loss Al Hilal CR7 Bicycle Kick Al Hilal won Champions beating Al Nassr 5-4 penalties final see video


Web Title: King Cup 2024 heartbreak Cristiano Ronaldo tears Al-Nassr loss Al Hilal CR7 Bicycle Kick Al Hilal won Champions beating Al Nassr 5-4 penalties final see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे