केरल ब्लास्टर्स ने चैम्पियन मुंबई सिटी को 3-0 से हराकर उलटफेर किया

By भाषा | Updated: December 19, 2021 22:28 IST2021-12-19T22:28:22+5:302021-12-19T22:28:22+5:30

Kerala Blasters upset champions Mumbai City 3-0 | केरल ब्लास्टर्स ने चैम्पियन मुंबई सिटी को 3-0 से हराकर उलटफेर किया

केरल ब्लास्टर्स ने चैम्पियन मुंबई सिटी को 3-0 से हराकर उलटफेर किया

मडगांव, 19 दिसंबर मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में लगातार चार जीत के अभियान पर केरल ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां रोक लगा दी।

केरल की टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे मुंबई सिटी एफसी को 3-0 के बड़े अंतर से हराया। केरल ब्लास्टर्स की मौजूदा सत्र में यह दूसरी जीत है जिससे टीम तालिका में आठवें से पांचवें स्थान पर आ गयी हैं। कोच इवान वुकोमैनोविक की टीम के खाते में छह मैचों में दो जीत और तीन ड्रा से नौ अंक हैं।

अपनी दूसरी हार के बावजूद मुंबई की टीम अंक तालिका के शीर्ष पर बनी हुई है। कोच डेस बकिंगहम की देखरेख में खेल रहे मुंबई सिटी के सात मैचों में पांच जीत से 15 अंक हैं।  

केरल के लिए सहल अहमद समद (27वें मिनट), एल्वेरो वाज्क्यूएज (47वें मिनट), जोर्गे डियाज (51वें मिनट) में गोल किया।

मैच में मुंबई के गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने दो-तीन मौकों पर शानदार बचाव किए नहीं तो केरल की जीत का अंतर और बड़ा होता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Blasters upset champions Mumbai City 3-0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे