कर्नाटक ने 27वां राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीता, श्रीहरि और साजन ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाये

By भाषा | Updated: October 29, 2021 22:07 IST2021-10-29T22:07:45+5:302021-10-29T22:07:45+5:30

Karnataka won 27th National Championship title, Srihari and Sajan set national records | कर्नाटक ने 27वां राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीता, श्रीहरि और साजन ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाये

कर्नाटक ने 27वां राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीता, श्रीहरि और साजन ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाये

बेंगलुरू, 29 अक्टूबर मेजबान कर्नाटक 17 स्वर्ण पदकों से दबदबा बनाते हुए शुक्रवार को यहां 27वीं बार सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप जीतने में सफल रहा।

टीम कर्नाटक ने कुल 36 पदक अपने नाम किये जिसमें 17 स्वर्ण, 10 रजत और नौ कांस्य पदक शामिल रहे।

महाराष्ट्र कुल 21 पदक से दूसरे स्थान पर जबकि दिल्ली नौ पदक से तीसरे स्थान पर रहा।

चैम्पियनशिप के अंतिम दिन कुछ नये राष्ट्रीय रिकार्ड भी बने।

श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में नया रिकार्ड बनाकर 1:49.78 सेकेंड से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 2018 में साजन प्रकाश के रिकार्ड को पीछे छोड़ा।

वहीं 100 मीटर बटरफ्लाई में दो बार के ओलंपिक साजन प्रकाश ने 53.46 के अपने रिकार्ड को सुधारकर स्वर्ण पदक जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka won 27th National Championship title, Srihari and Sajan set national records

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे