लाइव न्यूज़ :

जितेंदर कुमार को हराकर सुशील कुमार ने विश्व चैम्पियनशिप का टिकट कटाया

By भाषा | Updated: August 20, 2019 17:40 IST

करीब एक साल बाद मैट पर लौटे सुशील ने तुरंत इसके लिये माफी मांगी। इसके बाद सुशील के एक और आक्रामक दाव से जितेंदर की कोहनी में चोट लगी और वह कराहते दिखे।

Open in App

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने यहां तनाव के बीच मंगलवार को हुए 74 किलोवर्ग के ट्रायल में जितेंदर कुमार को 4 . 2 से हराकर विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाई। दोनों पहलवानों ने आक्रामक तेवरों के साथ खेले गए फाइनल में एक दूसरे पर लगातार हमले किये। आईजीआई स्टेडियम पर यह मुकाबला देखने के लिये करीब 1500 दर्शक जमा थे। सुशील ने पहले पीरियड में 4 . 0 की बढत बना ली। दूसरे पीरियड में जितेंदर की आंख में चोट लग गई थी।

करीब एक साल बाद मैट पर लौटे सुशील ने तुरंत इसके लिये माफी मांगी। इसके बाद सुशील के एक और आक्रामक दाव से जितेंदर की कोहनी में चोट लगी और वह कराहते दिखे। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और सुशील का दाहिना पैर तीन बार पकड़ लिया लेकिन पकड़ ढीली होने से वह इसे अंकों में नहीं बदल सके। सुशील को मुकाबले के बीच में दो मेडिकल ब्रेक लेने पड़े। जितेंदर ने दो पुशआउट अंक लेकर हार का अंतर कम किया। जितेंदर को 79 किलोवर्ग में भी विश्व चैम्पियनशिप का टिकट कटाने का मौका मिलेगा जो आज के विजेता वीरदेव गूलिया को चुनौती देंगे। 

जितेंदर ने मुकाबले के बाद कहा ,‘‘ सभी ने देखा कि उसने (सुशील ने) किस तरह से लड़ा। मैं कुश्ती लड़ रहा था और वह। मुझे आंख में चोट लगने के बाद दिखना मुश्किल हो गया था। वह अनावश्यक ब्रेक भी ले रहा था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ एक या दो दिन में मैं फिट हो जाऊंगा। मैं 79 किलोवर्ग में टीम में जगह बनाने की कोशिश करूंगा।’’ 

जितेंदर के कोच जयवीर ने भी सुशील पर ईमानदारी से मुकाबला नहीं लड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ,‘‘ उसने जान बूझकर ऐसा किया। वह लगातार ऐसा करता आ रहा है। उसने 2012 ओलंपिक में भी यही किया था। रैफरी भी उसके साथ थे। वे नहीं चाहते थे कि सुशील के खिलाफ कोई और जीते।’’ सुशील ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा ,‘‘ मैने जान बूझकर नहीं किया। वह मेरे छोटे भाई जैसा है। यह अच्छा मुकाबला था और ऐसे मुकाबले होते रहने चाहिये।’’ भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने भी सुशील का समर्थन किया। 

उन्होंने कहा ,‘ मुकाबले में कोई खराबी नहीं थी। जब विनेश फोगाट का घुटना टूटा तो क्या उसकी प्रतिद्वंद्वी का रवैया बेकार था। कुश्ती में ऐसा होता है। कोई भी पहलवान हाथ बांधकर मैट पर नहीं उतरता।’’ राहुल अवारे (61 किलो), करण (70किलो), प्रवीण (92 किलो) और वीरदेव गूलिया(79 किलो) ने गैर ओलंपिक वर्ग में ट्रायल जीते।

टॅग्स :सुशील कुमारइंडियारेसलिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!