जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर डुंगडुंग की निगाहें एशिया कप पर

By भाषा | Updated: February 5, 2021 15:36 IST2021-02-05T15:36:48+5:302021-02-05T15:36:48+5:30

Junior women's hockey striker Dungdung eyes Asia Cup | जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर डुंगडुंग की निगाहें एशिया कप पर

जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर डुंगडुंग की निगाहें एशिया कप पर

नयी दिल्ली, पांच फरवरी भारत की जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग ने कहा कि चिली दौरे में पांच गोल करना काफी विशेष था और उनका लक्ष्य इस साल के अंत में होने वाले एशिया कप के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है।

डुंगडुंग ने सैंटियागो में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें भारतीय जूनियर महिला टीम को छह मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा। झारखंड की इस खिलाड़ी ने चिली की जूनियर टीम के खिलाफ पहले मैच में गोल की हैट्रिक लगायी जिसमें भारत ने 5-3 से जीत हासिल की। जूनियर भारतीय टीम ने फिर चिली की सीनियर टीम को तीन बार 4-2, 2-0 और 2-1 के स्कोर से पराजित किया जबकि एक बार 2-2 से ड्रा खेला।

उन्होंने कहा, चिली में अच्छा करने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया और पांच गोल करना मेरे लिये विशेष था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय शिविर में अपना कौशल सुधारना है और उम्मीद करती हूं कि मैं जूनियर एशिया कप के लिये टीम में जगह बना पाऊंगी जिसमें हमें शीर्ष तीन में रहने की जरूरत है, तभी हम दक्षिण अफ्रीका में इस साल दिसंबर में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप (महिला) के लिये क्वालीफाई कर पायेंगे। ’’

जूनियर एशिया कप अप्रैल में जापान के काकामिगाहारा में होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior women's hockey striker Dungdung eyes Asia Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे