जूनियर राष्ट्रीय टेनिस : साहेब सोढ़ी उलटफेर करके सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: August 19, 2021 22:06 IST2021-08-19T22:06:34+5:302021-08-19T22:06:34+5:30

Junior National Tennis: Saheb Sodhi reverses to semi-finals | जूनियर राष्ट्रीय टेनिस : साहेब सोढ़ी उलटफेर करके सेमीफाइनल में

जूनियर राष्ट्रीय टेनिस : साहेब सोढ़ी उलटफेर करके सेमीफाइनल में

महाराष्ट्र के गैरवरीयता प्राप्त साहेब सोढ़ी ने मध्य प्रदेश के दक्ष प्रसाद को हराकर गुरुवार को यहां राष्ट्रीय जूनियर अंडर-18 क्लेकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप में लड़कों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।सोढ़ी के ग्राउंडस्ट्रोक शानदार थे और उन्होंने तीन सेट तक चला यह मुकाबला 6-3, 4-6, 7-6(5) से जीता। हरियाणा के शीर्ष वरीयता प्राप्त चिराग दुहान ने भी तीन सेट तक चले मैच में हरियाणा के ही आठवें वरीय आदित्य नंदाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। तीसरी वरीयता प्राप्त डेनिम यादव और छठे वरीय योगी पंवार भी अंतिम चार में पहुंच गये हैं। लड़कियों के वर्ग में चोटी की चारों खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। इनमें कर्नाटक की शीर्ष वरीयता प्राप्त रेशमा मारूरी और उनकी बहन तीसरी वरीयता प्राप्त सुशिता मारूरी भी शामिल हैं। महाराष्ट्र की दूसरी वरीय आकांक्षा नितूरे और तमिलनाडु की चौथी वरीयता प्राप्त लक्ष्मी प्रभा अरुण कुमार भी सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior National Tennis: Saheb Sodhi reverses to semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chirag Duhan