शानदार प्रदर्शन के साथ शुभंकर और माने को संयुक्त बढत
By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:22 IST2021-12-18T21:22:37+5:302021-12-18T21:22:37+5:30

शानदार प्रदर्शन के साथ शुभंकर और माने को संयुक्त बढत
जमशेदपुर, 18 दिसंबर शुभंकर शर्मा ने नौ अंडर 63 का स्कोर करके डेढ करोड़ ईनामी राशि की टाटा स्टील टूर गोल्फ चैम्पिनशिप में शनिवार को तीसरे दौर के बाद उदयन माने के साथ संयुक्त बढत हासिल कर ली ।
उदयन ने 67 का स्कोर किया जिससे बेलडिह और गोलमूरी गोल्फ कोर्स पर वह आर्डर आफ मेरिट खिताब जीतने के करीब पहुंच गए ।
शुभंकन और उदयन फिलहाल पीजीटीआई रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं । दोनों ने 15 अंडर 201 स्कोर किया । गगनजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया और वीर अहलावत के नाम इनके बाद हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।