आईएनआरसी के लिये जेके टायर लाइन-अप में गिल करेंगे अगुआई
By भाषा | Updated: December 3, 2020 16:57 IST2020-12-03T16:57:30+5:302020-12-03T16:57:30+5:30

आईएनआरसी के लिये जेके टायर लाइन-अप में गिल करेंगे अगुआई
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर जेके टायर ने गुरूवार को एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय रैली चैम्पियनशिप (आईएनआरसी) के लिये अपने ड्राइवर लाइन-अप की घोषणा की जिसमें गौरव गिल और अमित्राजीत घोष शामिल हैं।
अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके कई बार के राष्ट्रीय चैम्पियन गिल सभी वर्गों में टीम की चुनौती की अगुआई करेंगे। महिंद्रा एक्सयूवी 300 के ड्राइवर गिल और पूर्व साथी घोष की मौजूदगी से टीम सबसे मजबूत होगी।
जेके टायर के मोटरस्पोर्ट प्रमुख संजय शर्मा ने कहा, ‘‘गिल और घोष देश के सबसे बेहतरीन ड्राइवर हैं। भारतीय रैली में वापसी के हमारे प्रयासों में हमारे उत्पादों के बारे में उनका फीडबैक और परीक्षण काफी अहम होगा। ’’
इनके अलावा डीन मैस्कारेनहास, सुहेम कबीर, फबीद अहमर और सैयद सलमान टीम के अन्य ड्राइवर होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।