जिम फुर्यक स्वाब कप गोल्फ में तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर पहुंचे

By भाषा | Updated: November 14, 2021 12:45 IST2021-11-14T12:45:07+5:302021-11-14T12:45:07+5:30

Jim Furyak reaches top after third round in Swab Cup golf | जिम फुर्यक स्वाब कप गोल्फ में तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर पहुंचे

जिम फुर्यक स्वाब कप गोल्फ में तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर पहुंचे

फीनिक्स, 14 नवंबर (एपी) अमेरिका के 51 साल के गोल्फर जिम फुर्यक ने चार्ल्स स्वाब कप चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में यहां छह अंडर 65 का कार्ड खेलकर एकल बढ़त हासिल कर ली है।

फुर्यक 2003 में यूएस ओपन और 2010 में फेडएक्स कप के चैम्पियन रहे हैं। तीसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर 16 अंडर 197 का है।

दूसरे दौर के बाद शीर्ष पर रहे किर्क त्रिपलेट्ट ने दो अंडर का कार्ड खेला और कुल 15 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं।

कनाडा के स्टीफन अमेस (छह अंडर 65) और न्यूजीलैंड के स्टीवन अल्कर (तीन अंडर 68) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। इन दोनों का स्कोर 14 अंडर 199 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jim Furyak reaches top after third round in Swab Cup golf

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे