लाइव न्यूज़ :

ISSF वर्ल्ड कप: अपूर्वी चंदेला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगाया गोल्ड पर निशाना

By सुमित राय | Updated: February 23, 2019 16:04 IST

भारत की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला में नई दिल्ली में शनिवार को शुरू हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया।

Open in App

भारत की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला में नई दिल्ली में शनिवार को शुरू हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। अपूर्वी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में 252.9 अंक हासिल किए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

अपूर्वी चंदेला इसके साथ ही महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गईं। इससे पहले भारत की अंजलि भागवत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।

चीन की निशानेबाजों ने रजत और कांस्य पदक जीता। झौ रॉझु ने 251.8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर और उनकी हमवतन झू होंग ने 230.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। 

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में अपूर्वी चंदेला का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में चैंगवोन में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं अपूर्वी चंदेला ने साल 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2018 के जर्काता एशियन गेम्स में उन्होंने रवि कुमार के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

इससे पहले क्वॉलिफिकेशन राउंड में वह चौथे स्थान पर रही थीं। उन्होंने 629.3 अंक हासिल किए थे। सिंगापुर की हो जी यी (629.5) और चीन की जू यिंगजी (630.8) और जाओ रुझू (634.0) पहले तीन स्थानों पर थीं। रूझू ने क्वॉलिफिकेशन में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इस राउंड से कुल 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंचीं थीं।

इस इवेंट में अन्य भारतीय निशानेबाज मोद्गिल और एलवेनिल वलारियन क्रमश: 12वें और 30वें स्थान पर रहीं। क्वॉलिफिकेशन राउंड में वे 628.0 और 625.3 अंक ही हासिल कर सकीं। 

टॅग्स :अपूर्वी चंदेलाआईएसएसएफ वर्ल्ड कप
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलISSF Shooting World Cup 2023: स्वर्ण पदक पर निशाना, तोमर ने किया कमाल, अंक तालिका में शीर्ष पर भारत, चार स्वर्ण सहित छह पदक झटके

अन्य खेलकोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली निशानेबाजी विश्व कप रद्द, पहले 2 महीने के लिए किया गया था स्थगित

अन्य खेलCoronavirus के कारण दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी वर्ल्ड कप स्थगित, ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता रद्द

अन्य खेलISSF World Cup: दक्षिण कोरिया ने भारतीय निशानेबाजी संघ से कोरोना वायरस पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा, बहरीन हटा

अन्य खेलकोरोना वायरस के कारण चीन सहित 6 देश दिल्ली में निशानेबाजी विश्व कप से हटे, 15 से 26 मार्च तक होगा आयोजन

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!