ISSF World Cup: दक्षिण कोरिया ने भारतीय निशानेबाजी संघ से कोरोना वायरस पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा, बहरीन हटा

By भाषा | Published: February 28, 2020 10:15 AM2020-02-28T10:15:47+5:302020-02-28T10:15:47+5:30

ISSF World Cup: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने भारतीय निशानेबाजी संघ से कोरोना वायरल को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है

ISSF World Cup: South Korea asks National Rifle Association of India, NRAI to clarify position on coronavirus, Bahrain pulls out | ISSF World Cup: दक्षिण कोरिया ने भारतीय निशानेबाजी संघ से कोरोना वायरस पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा, बहरीन हटा

दक्षिण कोरिया निशानेबाजी महासंघ ने भारत से की कोरोना वायरस पर स्थिति स्पष्ट करने की अपील

Highlightsचीन, ताइवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान कोरोना वायरस की वजह से पहले ही हटेइससे पहले भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिये चीनी पहलवानों को नहीं दिया था वीजा

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने भारतीय निशानेबाजी संघ से स्पष्ट करने को कहा है कि क्या उनके देश के खिलाड़ियों को अगले महीने होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। दक्षिण कोरिया उन देशों में शामिल है जो घातक कोरोना वायरस की चपेट में हैं। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह को भेजे पत्र में कोरिया निशानेबाजी महासंघ के महासचिव योंगजी ली ने कहा कि उनके निशानेबाज 15 से 26 मार्च के बीच होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं।

ली ने कहा, ‘‘कोरिया के अधिकतर खिलाड़ी आईएसएसएफ विश्व कप नई दिल्ली में न्यूनतम क्वॉलिफाईंग मानक हासिल करना चाहते हैं। हालांकि खिलाड़ी और अधिकारी इस बात को भी लेकर चिंतित हैं कि हो सकता है कि उन्हें इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं मिले।’’

दक्षिण कोरिया की भारत से कोरोना वायरस के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने की अपील

उन्होंने कहा, ‘‘कृपया कोरोना वायरस के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करें।’’ ली ने कहा कि खिलाड़ियों और अधिकारियों के टिकट बुक करा दिये गये हैं और उनका वीजा शुल्क का भी भुगतान कर दिया गया है। वहीं बहरीन ने भी विश्व कप से हटने का फैसला किया है। चीन, ताइवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान कोरोना वायरस के कारण पहले ही टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

एनआरएआई ने अधिकारिक रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है लेकिन एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि निशानेबाजी संघ विदेश मंत्रालय और आईएसएसएफ से संपर्क में है कि इसके बारे में क्या किया जाये। सूत्र ने कहा, ‘‘एनआरएआई निर्देश नहीं दे सकता। यह (कोरोना वायरस संक्रमण की) स्थिति तेजी से बढ़ रही है। अब बहरीन भी विश्व कप से हट गया है और ईरान की भागीदारी पर भी संशय बना हुआ है क्योंकि अब वहां से उड़ानें भी रोक दी गयी हैं। हमें यही सुनने को मिल रहा है। इसलिये मौजूदा स्थिति को देखते हुए इतनी तेजी से कुछ भी सटीक निष्कर्ष देना बहुत मुश्किल है।’’

इस महीने के शुरू में भारत सरकार ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिये चीन के पहलवानों को वीजा देने से इनकार कर दिया था क्योंकि वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस से 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और पूरी दुनिया में 80,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। 

Web Title: ISSF World Cup: South Korea asks National Rifle Association of India, NRAI to clarify position on coronavirus, Bahrain pulls out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे