Coronavirus के कारण दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी वर्ल्ड कप स्थगित, ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता रद्द

By भाषा | Published: March 6, 2020 03:59 PM2020-03-06T15:59:55+5:302020-03-06T16:02:13+5:30

Shooting World Cup in Delhi: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नई दिल्ली में 15 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाला शूटिंग वर्ल्ड कप स्थगित कर दिया गया है, साथ ही टोक्यो ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता भी रद्द हो गई है

ISSF Postpones Shooting World Cup in New Delhi Due To Coronavirus Outbreak | Coronavirus के कारण दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी वर्ल्ड कप स्थगित, ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता रद्द

दिल्ली में आयोजित होने वाले निशानेबाजी वर्ल्ड कप कोरोना वायरस के कारण स्थगित

Highlightsदिल्ली में अब ये टूर्नामेंट ओलंपिक खेलों से पहले दो हिस्सो में कराया जायेगारिपोर्ट के मुताबिक, 22 देशों ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है

नई दिल्ली: दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नई दिल्ली में आगामी निशानेबाजी विश्व कप को शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा स्वीकृत इस टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के डा कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 25 मार्च तक किया जाना था।

वहीं टोक्यो में  होने वाली ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता रद्द कर दी गई। ओलंपिक परीक्षण स्पर्धा का आयोजन 16 अप्रैल से होना था। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली में टूर्नामेंट अब ओलंपिक खेलों से पहले दो हिस्सो में कराया जायेगा। प्रतियोगिता की तारीखें बाद में घोषित की जायेंगी।’’

सरकार ने कोरोना वायरस से बचने की मुहिम में इससे सबसे ज्यादा प्रभावित देश जैसे चीन, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान और ईरान से यात्रियों के प्रवेश पर पांबदी लगा दी है। एनआरएआई में एक सूत्र ने कहा कि 22 देशों ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘गुरुवार रात तक यह संख्या 22 देश थी जिन्होंने हटने का फैसला किया, उन्होंने वीजा के लिये फिर से आवेदन भी कर दिया है।’’

सरकार के दिशानिर्देशों में यह भी लिखा हुआ है कि उन सभी विदेशी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया जायेगा जिन्होंने 2020 में इन प्रभावित देशों का दौरा किया है। दिल्ली विश्व कप में राइफल/पिस्टल और शॉटगन की प्रतियोगितायें आयोजित की जानी थी। पिछले हफ्ते भारत ने कोरोना वायरस के कारण साइप्रस में आईएसएसएफ विश्व कप से हटने का फैसला किया था।

इस वायरस से अभी तक 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि पूरी दुनिया में एक लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। आईएसएसएफ ने बुधवार को घोषणा की थी कि दिल्ली में विश्व कप से कोई रैंकिंग अंक प्रदान नहीं किये जायेंगे क्योंकि भारत सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य परामर्श के बाद सभी देशों के निशानेबाज इसमें भाग नहीं ले पायेंगे।

Web Title: ISSF Postpones Shooting World Cup in New Delhi Due To Coronavirus Outbreak

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे