आईएसएल : बेंगलुरू के सामने होगी हैदराबाद की कड़ी परीक्षा
By भाषा | Updated: January 27, 2021 18:41 IST2021-01-27T18:41:19+5:302021-01-27T18:41:19+5:30

आईएसएल : बेंगलुरू के सामने होगी हैदराबाद की कड़ी परीक्षा
वास्को, 27 जनवरी पिछले पांच मैचों में अजेय रहे हैदराबाद एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के गुरुवार को यहां होने वाले मैच में बेंगलुरू एफसी की कड़ी चुनौती से पार पाकर शीर्ष चार में अपना स्थान बरकरार रखने की कोशिश करेगा।
हैदराबाद की इस सत्र की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन बाद में वह पिछड़ने लगा। पिछले पांच मैचों में हालांकि उसने दो में जीत दर्ज की और तीन ड्रा खेले। वह अब भी शीर्ष चार में है और कोच मैनुअल मारक्वेज जानते हैं कि बेंगलुरू के खिलाफ तिलक मैदान पर होने वाले मैच में जीत से वे अपना स्थान कायम रखने में सफल रहेंगे।
मारक्वेज ने कहा, “ हां, मुझे लगता है कि इस समय प्रतियोगिता बराबरी पर है। हमने काफी ड्रॉ खेले हैं, जिससे चीजें मुश्किल हो गई है क्योंकि सभी टीमें शीर्ष चार में बने रहने के लिए मुकाबला कर रही है। मुझे लगता है कि सभी टीमों के पास संभावना है। ”
बेंगलुरु की टीम पिछले सात मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है। इसके बावजूद मारक्वेज को लगता है कि यह एक कड़ा मुकाबला होगा।
मारक्वेज ने कहा, “ मुझे लगता है कि हम मजबूत टीमों के खिलाफ खेले हैं। जब हमारे पास गेंद होती है, तो हम बेंगलुरु के बॉक्स में अधिकतम खिलाड़ियों के साथ पहुंचने की कोशिश करेंगे। और जब उनके पास गेंद होगी, तो हमें पूरी सतर्कता के साथ हमारे बॉक्स में पहुंचने से बचना होगा।”
बेंगलुरू शीर्ष चार में जगह बनाने से केवल चार अंक ही दूर है। अंतरिम कोच नौशाद मूसा को अभी भी काफी उम्मीदें है। मूसा युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। मूसा ने कहा, “ हम चीजों को संतुलित रखने की कोशिश करते हैं। हमने प्लेआफ के लिए अब भी अपनी उम्मीदें नहीं छोड़ी है। लेकिन हम उन्हें (युवा खिलाड़ियों को) अगले सीजन की तैयारी के लिए समय दे रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।