IOA ने एशियन गेम्स में गैर-मान्यता प्राप्त खेल महासंघों को यूनिफॉर्म-किट का खर्चा खुद उठाने को कहा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 31, 2018 05:59 PM2018-07-31T17:59:16+5:302018-07-31T18:01:36+5:30

इन खिलाड़ियों को ओपनिंग और क्लोजिंग सेरिमनी के लिए कपड़ों जैसे- ब्लेजर आदि का खुद इंतजाम करने को कहा गया है।

ioa asks non affiliated sports federation to bear expense of asian games uniform and kit | IOA ने एशियन गेम्स में गैर-मान्यता प्राप्त खेल महासंघों को यूनिफॉर्म-किट का खर्चा खुद उठाने को कहा

एशियन गेम्स 2018

नई दिल्ली, 31 जुलाई: इंडोनेशिया में अगले महीने से शुरू हो रहे एशियन गेम्स से पहले इंडियन ओलंपिक असोसिएशन (IOA) का एक फैसला विवादों में आ गया है। आईओए ने दरअसल एशियन गेम्स में गैर-मान्यता प्राप्त खेल संघों से अपने यूनिफॉर्म, ट्रेनिंग और किट का खर्चा खुद उठाने के लिए कहा है। इनमें सैंबो, पिनाक-सिलाट, कुरास, ब्रिज, स्पोर्ट क्लाइमिंग, रॉलर स्कैटिंग, सॉफ्ट टेनिस और सेपाक टैकरॉ जैसे खेलों के संघ शामिल हैं। 

इन विभिन्न संघों में 83 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एशियन गेम्स में खेलना है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को ओपनिंग और क्लोजिंग सेरिमनी के लिए कपड़ों जैसे- ब्लेजर आदि का खुद इंतजाम करने को कहा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक यूनिफॉर्म में करीब 10 हजार का खर्चा आयेगा। इसमें ब्लेजर, ट्राउजर, शर्ट, टाई, पॉकेट स्क्वॉयर और स्कार्फ शामिल हैं। आईओए ने गैर-मान्यता प्राप्त संघों से लि निंग (चीनी कंपनी) से कपड़े तैयार करवाने को कहा है।

आईओए के इस कदम पर अब सवाल खड़े हो गये हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ संघों के अधिकारियों के अनुसार उन्हें इस खर्च के बारे में कभी नहीं बताया गया था। हालांकि, आईओए ने सवाल उठने के बाद अपने बचाव में कहा, 'हमने उन्हें एशियाई दल में शामिल किया है। वे ओलंपिक प्रोग्राम के हिस्सा नहीं हैं और उनमें से कुछ एशियाड में डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें हमारा आभारी होना चाहिए। अगर वे खेल मंत्रालय से मान्यता हासिल नहीं कर सके हैं, तो क्या ये हमारा दोष है।'

एक अधिकारी ने कहा, 'वे संघ जिन्हें मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है लेकिन आईओए का हिस्सा नहीं है, उन्हें बाद में खर्चे का भुगतान कर दिया जायेगा।' हालांकि, एक संघ के अधिकारी ने बताया कि उन्हें आईओए या मंत्रालय से भुगतान को लेकर बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: ioa asks non affiliated sports federation to bear expense of asian games uniform and kit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे