इंडियन वुमैन्स लीग मई 2021 से पहले होगी: एआईएफएफ

By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:44 IST2021-02-05T22:44:02+5:302021-02-05T22:44:02+5:30

Indian Women's League to be held before May 2021: AIFF | इंडियन वुमैन्स लीग मई 2021 से पहले होगी: एआईएफएफ

इंडियन वुमैन्स लीग मई 2021 से पहले होगी: एआईएफएफ

नयी दिल्ली, पांच फरवरी अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की लीग समिति ने शुक्रवार को फैसला किया कि हीरो इंडियन वुमैन्स लीग टूर्नामेंट कैलेंडर का अहम हिस्सा बनी रहेगी और इस साल मई से पहले आयोजित की जायेगी।

एआईएफएफ के सीनियर उपाध्यक्ष और लीग समित के चेयरमैन सुब्रत दत्ता ने वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की।

एआईएफएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हालांकि समिति को यह भी लगता है कि महामारी के हालात के कारण हीरो इंडियन वुमैन्स लीग 2020-21 में भाग लेने की इच्छा रखने वाली टीमों के लिये हिस्सेदारी के नियमों में राहत देने की जरूरत होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लीग ने 2020-21 चरण की मेजबानी में दिलचस्पी रखने वाले राज्य संघों के साथ बातचीत की शुरूआत कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Women's League to be held before May 2021: AIFF

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे