ओलंपिक के लिये रवानगी से सात दिन पहले एसआरएल से कोविड जांच करायेगा भारतीय दल

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:02 IST2021-06-28T21:02:56+5:302021-06-28T21:02:56+5:30

Indian team to conduct Kovid test from SRL seven days before departure for Olympics | ओलंपिक के लिये रवानगी से सात दिन पहले एसआरएल से कोविड जांच करायेगा भारतीय दल

ओलंपिक के लिये रवानगी से सात दिन पहले एसआरएल से कोविड जांच करायेगा भारतीय दल

नयी दिल्ली, 28 जून तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय दल के सभी सदस्यों की कोरोना जांच एसआरएल डायग्नोस्टिक्स करेगा । भारतीय ओलंपिक संघ ने सोमवार को यह जानकारी दी ।

एसआरएल डायग्नोस्टिक्स को तोक्यो ओलंपिक और 2024 ओलंपिक के लिये आईओए का ‘लैब डायग्नोस्टिक्स साझेदार’ चुना गया है ।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि ओलंपिक जाने वाले सभी खिलाड़ी और अधिकारी तोक्यो रवानगी से सात दिन पहले देश भर में एसआरएल लैब पर निशुल्क आरटी पीसीआर टेस्ट करा सकते हैं ।

तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने भारत को कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति वाले समूह एक में रखा है जिसमें अफगानिस्तान, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देश हैं ।

तोक्यो जाने वाले भारतीय दल को रवानगी से सात दिन पहले से हर दिन अपनी स्वास्थ्य स्थिति आयोजन समिति के स्वास्थ्य एैप पर अपलोड करनी होगी । इसके साथ ही यात्रा से 96 और 72 घंटे पहले की नकारात्मक आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी अपलोड करनी होगी ।

अभी तक सौ एथलीट ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं और कुछ दिन में क्वालीफिकेशन की समय सीमा खत्म होने तक यह संख्या 120 हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian team to conduct Kovid test from SRL seven days before departure for Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे