भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने विश्व युवा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

By भाषा | Updated: September 20, 2021 14:04 IST2021-09-20T14:04:39+5:302021-09-20T14:04:39+5:30

Indian table tennis players perform brilliantly in world youth competition | भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने विश्व युवा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने विश्व युवा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 20 सितंबर भारत के पायस जैन ने ट्यूनिस में डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) यूवा कंटेंडर फाइनल में बेल्जियम के टॉम क्लॉसेट को 3-1 से हराकर अंडर -17 लड़कों के वर्ग में अपना लगातार दूसरा खिताब जीता।

  इससे पहले ओटोसेक (स्लोवेनिया) में खिताब जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ी ने लय को जारी रखते हुए रविवार को फाइनल में क्लॉसेट को 7-11, 11-4, 11-4, 15-13 से हराया।

पायस ने सेमीफाइनल में प्रियेश राज सुरेश 16-14, 11-8, 11-8 से हराया था।

तमिलनाडु के प्रियेस को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। क्लॉसेट के खिलाफ फाइनल मुकाबला गंवाने वाले भारतीय खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य को भी कांस्य पदक मिला।

प्रियेस लड़कों के अंडर-19 वर्ग में हालांकि सेमीफाइनल की बाधा करने में विफल रहे। लुई लाफिनेउर से 1-3 (11-9, 10-12, 4-11, 9-11) से हारकर इस भारतीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता।

दूसरे सेमीफाइनल में, महाराष्ट्र के दीपित पटेल को बेल्जियम के एड्रियन रसनफोसे से 3-11, 4-11, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा। रसनफोसे इस वर्ग के विजेता बने।

बायें हाथ के खिलाफ प्रियेश ने इस हार की निराशा को भुलाते हुए लड़कों के अंडर-15 वर्ग का खिताब जीता।

उन्होंने अंकुर भट्टाचार्जी को फाइनल में 3-1 (11-8, 15-13, 11-13, 11-9) से हराया। पश्चिम बंगाल के अंकुर ने रजत पदक के साथ दूसरी बार पोडियम पर जगह पक्की की।

इससे पहले सेमीफाइनल में अंकुर ने तमिलनाडु के पीबी अभिनंदन को हराया था, जिन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

लड़कों के अंडर 11 वर्ग में विश्रुत रामकृष्णन ने स्थानीय खिलाड़ी आमिर अस्सिद को हराकर स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने 11-4, 11-3, 11-7 से जीत हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian table tennis players perform brilliantly in world youth competition

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे