छह मैचों के दौरे पर चिली जायेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

By भाषा | Updated: January 8, 2021 16:57 IST2021-01-08T16:57:37+5:302021-01-08T16:57:37+5:30

Indian junior women's hockey team will go to Chile on six-match tour | छह मैचों के दौरे पर चिली जायेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

छह मैचों के दौरे पर चिली जायेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

नयी दिल्ली, आठ जनवरी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इस महीने के आखिर में छह मैचों के दौरे पर चिली जायेगी । कोरोना महामारी के कारण मिले ब्रेक के कारण एक साल से अधिक समय बाद यह टीम की पहली प्रतिस्पर्धा होगी ।

भारतीय जूनियर महिला टीम ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन देशों का टूर्नामेंट खेला था । यह टीम अब 17 और 18 जनवरी को चिली की जूनियर टीम से खेलेगी । इसके बाद 20, 21, 23 और 24 जनवरी से चिली की सीनियर टीम से मुकाबला होगा ।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच एरिक वोनिंक ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अक्टूबर में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में लौटने के बाद से जूनियर महिला टीम ने काफी मेहनत की है । अब देखना है कि वह मैच के माहौल में किस प्रकार परिलक्षित होती है ।’’

भारतीय टीम की कमान डिफेंडर सुमन देवी के हाथ में होगी जबकि इशिका चौधरी उपकप्तान होगी । यह दौरा इस साल होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा है ।

हॉकी इंडिया और चिली हॉकी महासंघ इस दौरे से जुड़े सभी लोगों के लिये बायो बबल तैयार करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian junior women's hockey team will go to Chile on six-match tour

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे