सेंचुरियन, 30 दिसंबर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन गुरुवार को लंच के लिए खेल रोके जाते समय जीत से तीन विकेट दूर है।
जीत के लिए 305 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 182 रन पर सात विकेट गंवा दिये है। लंच के विश्राम के समय तेम्बा बावुमा 34 और मार्को जानसेन पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए और 123 रन की जरूरत है जबकि अभी दो सत्र का खेल बचा हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 94 रन पर की थी। कल 52 रन पर नाबाद रहे कप्तान डीन एल्गर पारी के 51वें ओवर में 77 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।