भारत ने इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य दिया

By भाषा | Updated: February 15, 2021 15:46 IST2021-02-15T15:46:53+5:302021-02-15T15:46:53+5:30

India gave England a target of 482 runs | भारत ने इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य दिया

भारत ने इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य दिया

चेन्नई, 15 फरवरी रविचंद्रन अश्विन के शतक की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाकर सोमवार को यहां इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिये 482 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया।

अश्विन ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 106 रन बनाये जो उनका पांचवां टेस्ट शतक है। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिये थे। इस तरह से उन्होंने एक मैच में शतक और पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा तीसरी बार किया है।

भारतीय पारी का आकर्षण अश्विन और कप्तान विराट कोहली (62) के बीच सातवें विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी रही।

इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और जैक लीच ने चार . चार विकेट लिये।

भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर इंग्लैंड को 134 रन पर आउट कर दिया था। इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India gave England a target of 482 runs

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे