न्यूजीलैंड के खिलाफ समान एकादश उतार सकता है भारत
By भाषा | Updated: October 29, 2021 22:01 IST2021-10-29T22:01:25+5:302021-10-29T22:01:25+5:30

न्यूजीलैंड के खिलाफ समान एकादश उतार सकता है भारत
दुबई, 29 अक्टूबर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तर्ज पर भारतीय टीम प्रबंधन टी20 विश्व कप में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबले में समान एकादश उतार सकता है ।
एक हार के बाद टीम में बदलाव नहीं करने की आदत सीएसके की रही है । भारतीय टीम भी उसी एकादश पर भरोसा कर सकती है जिसे पाकिस्तान ने दस विकेट से हराया था।
पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन से टीम संयोजन को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं लेकिन समझा जाता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम संयोजन में धोनी की राय काफी मायने रखेगी ।
इसके मायने हैं कि हार्दिक पंड्या की जगह शारदुल ठाकुर को उतारे जाने की संभावना नहीं है । पंड्या ने गेंदबाजी शुरू कर दी है क्योंकि उन्हें भी पता है कि अब इसके बिना काम चलने वाला नहीं है ।
वरूण चक्रवर्ती के पूरी तरह फिट होने पर खेलने की संभावना है । अगर कप्तान विराट कोहली स्पिन आक्रमण में बदलाव नहीं करना चाहते तो रविचंद्रन अश्विन को फिर बाहर रहना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।