मैने ऋषभ से कहा था कि सुपर ओवर डाल सकता हूं : अक्षर

By भाषा | Updated: April 26, 2021 16:28 IST2021-04-26T16:28:06+5:302021-04-26T16:28:06+5:30

I told Rishabh that I can put a super over: Akshar | मैने ऋषभ से कहा था कि सुपर ओवर डाल सकता हूं : अक्षर

मैने ऋषभ से कहा था कि सुपर ओवर डाल सकता हूं : अक्षर

चेन्नई, 26 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स के बायें हाथें के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को वह सुपर ओवर डालने के इच्छुक थे । कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद यह उनका पहला मैच था ।

इस अहम ओवर में गेंद मिलने के बाद अक्षर ने डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे खतरनाक खिलाड़ियों के सामने सिर्फ सात रन दिये । दिल्ली ने यह रोमांचक मैच जीता ।

अक्षर ने कहा ,‘‘ जब मैं ड्रेसिंग रूम में था तो मुझे पता था कि पिच स्पिनरों की मदद करेगी । हमने काफी चर्चा की और पहले सोचा कि बायां . दाहिना संयोजन देखते हुए तेज गेंदबाज को उतारना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके बाद जब हम मैदान पर जा रहे थे तो मैने सोचा कि स्पिनर भी प्रभावी हो सकते हैं । मैने ऋषभ से कहा कि मैं गेंदबाजी कर सकता हूं । उसने कोच रिकी पोंटिंग से बात की और ऐन मौके पर तय हुआ कि मैं ओवर डालूंगा ।’’

अंतिम एकादश में लौटने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपनी ओर से तैयार था । टीम प्रबंधन ने मुझसे पूछा कि कोरोना से उबरने के बाद कैसा लग रहा है । मैं चार सत्र कर चुका था और बेहतर महसूस कर रहा था ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ कोरोना संक्रमण से पहले मैंने टेस्ट और टी20 में अच्छी गेंदबाजी की थी तो पूरा आत्मविश्वास था ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चेन्नई की पिच पर गेंद धीमी आ रही थी और घूम रही थी। मैंने टीम प्रबंधन को बताया कि मैं मैच खेलने के लिए फिट हूं। इस पर उन्होंने कहा कि अगर मैं तैयार हूं तो खेलूंगा।’’

उन्होंने भरोसा जताने के लिए टीम के साथियों का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘‘ मैं से पहले मैं नर्वस (घबड़ाया) था, लेकिन टीम के साथ वार्मअप (मैच पूर्व अभ्यास) करने के बाद अच्छा महसूस कर रहा था।’’

इस वामहस्त स्पिनर ने कहा, ‘‘ मैं अपने करीबी दोस्तों और टीम के साथियों के बीच फिर से आकर भावुक हो गया था क्योंकि मैं 20 दिनों तक पृथकवास में था। सभी ने मेरा समर्थन किया और मुझ पर उतना भरोसा किया जितना मुझे खुद भी नहीं था।’’

आईपीएल से पहले अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 के चपेट में आने से पहले मैं टेस्ट और टी20 में अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था और में कोविड-19 के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था। जाहिर है वह मेरे लिए निराशाजनक दौर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I told Rishabh that I can put a super over: Akshar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे