आई-लीग क्वालीफायर्स में बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी: एफसी बेंगलुरू यूनाइटेड कोच

By भाषा | Updated: July 2, 2021 15:18 IST2021-07-02T15:18:11+5:302021-07-02T15:18:11+5:30

I-League Qualifiers will be very tough competition: FC Bengaluru United coach | आई-लीग क्वालीफायर्स में बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी: एफसी बेंगलुरू यूनाइटेड कोच

आई-लीग क्वालीफायर्स में बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी: एफसी बेंगलुरू यूनाइटेड कोच

बेंगलुरु, दो जुलाई एफसी बेंगलुरू यूनाइटेड के मुख्य कोच रिचर्ड हुड ने सितंबर में आई-लीग क्वालीफायर आयोजित करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आई-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में जगह बनाने के लिए इसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।

आई-लीग का 2021-22 सत्र कोलकाता में होगा और इसमें कुल 13 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इससे पहले आई-लीग क्वालीफायर में अधिकतम 10 टीमें भाग लेंगी, जिसमें सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

हुड ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के फैसले पर कहा, ‘‘क्लब में हम सभी खेलने और प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलने के लिये आभारी हैं। हम फिलहाल टीम को फिर से एकत्रित करके सितंबर में आई-लीग क्वालीफायर के लिए तैयारी शुरू करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस साल बीडीएफए सुपर डिवीजन में जीत से हमारा मनोबल बढ़ा है। हम हालांकि क्वालीफायर में फुटबॉल के स्तर और इसमें मिलने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा के बारे में जानते हैं। इसके लिए हमें अपने दृष्टिकोण में बदलाव करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I-League Qualifiers will be very tough competition: FC Bengaluru United coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे