मैं लंबे सत्र पूर्व अभ्यास में विश्वास नहीं करता हूं: चेन्नइयिन के कोच बंदोविच

By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:01 IST2021-09-21T19:01:13+5:302021-09-21T19:01:13+5:30

I don't believe in long pre-season practice: Chennaiyin coach Bandovich | मैं लंबे सत्र पूर्व अभ्यास में विश्वास नहीं करता हूं: चेन्नइयिन के कोच बंदोविच

मैं लंबे सत्र पूर्व अभ्यास में विश्वास नहीं करता हूं: चेन्नइयिन के कोच बंदोविच

चेन्नई, 21 सितंबर  इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब दो बार जीतने वाली चेन्नइयिन एफसी के नये मुख्य कोच बोजीदार बंदोविच ने कहा कि वह सत्र पूर्व लंबी अवधि के अभ्यास सत्र के समर्थक नहीं है और खिलाड़ी को तैयार तथा तरोताजा रखने के लिए आठ सप्ताह का समय पर्याप्त है।

आईएसएल 2021-22 सत्र 19 नवंबर से गोवा में शुरू हो रहा है।

बंदोविच ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ एक कोच के रूप में मैं लंबी अवधि के सत्र पूर्व अभ्यास का समर्थक नहीं हूं। मुझे लगता है कि उन्हें 90 मिनट तक तरोताजा रखने के लिए आठ सप्ताह का समय पर्याप्त है। हम हर दिन ‘जूम कॉल’ पर काम शुरू करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम 26 सितंबर से अभ्यास शुरू करेंगे। मैंने क्लब से 6-7 मैत्री मैच खेलने के बारे में बात की है। हमें यह देखने की जरूरत है कि कौन सी टीमों के पास इसके लिए समय है और हम कब उनके खिलाफ मैत्री मैच खेल सकते हैं।’’

उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के बारे में कहा, ‘‘ हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और कुछ ऐसे घरेलू खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I don't believe in long pre-season practice: Chennaiyin coach Bandovich

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे