हैदराबाद एफसी ने अग्रीम पंक्ति के खिलाड़ी अब्दुल रबीह से करार किया
By भाषा | Updated: June 22, 2021 16:44 IST2021-06-22T16:44:20+5:302021-06-22T16:44:20+5:30

हैदराबाद एफसी ने अग्रीम पंक्ति के खिलाड़ी अब्दुल रबीह से करार किया
हैदराबाद, 22 जून इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने केरल के उभरते हुए अग्रिम पंक्ति के फुटबॉल खिलाड़ी अब्दुल रबीह के के साथ नये सत्र के लिए मंगलवार को करार की घोषणा की।
मल्लापुरम का 20 साल का यह खिलाड़ी मौजूदा सत्र में टीम से जुड़ने वाला दूसरा फुटबॉलर है।
रहीब के पास दूसरे स्तर के लीग में खेलने के अलावा अंडर-16 एवं अंडर-18 स्तर पर एआईएफएफ युवा लीग में खेलने का अनुभव है।
रहीन ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ हैदराबाद एफसी वर्तमान में एक ऐसा क्लब है जहां अधिकांश युवा फुटबॉल खिलाड़ी खेलना पसंद करेंगे। मेरे जैसे युवाओं को वे जो अवसर दे रहे हैं, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं जाने नहीं दे सकता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।