घुड़सवार मिर्जा ने तोक्यो ओलंपिक के लिए घोड़ा बदला

By भाषा | Updated: July 20, 2021 16:29 IST2021-07-20T16:29:15+5:302021-07-20T16:29:15+5:30

Horseman Mirza changes horse for Tokyo Olympics | घुड़सवार मिर्जा ने तोक्यो ओलंपिक के लिए घोड़ा बदला

घुड़सवार मिर्जा ने तोक्यो ओलंपिक के लिए घोड़ा बदला

बेंगलुरू, 20 जुलाई तोक्यो ओलंपिक की शुरुआत के चंद दिन पहले भारतीय धुड़सवार फवाद मिर्जा ने अपना घोड़ा बदलते हुए सेगनुएर मेडिकोट को प्राथमिकता दी है जिसके साथ उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीते थे।

इससे पहले मिर्जा ने घोषणा की थी कि वह तोक्यो खेलों में ‘दजारा 4’ के साथ उतरेंगे।

मिर्जा का प्रायोजन करने वाले एम्बेसी समूह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मिकी के नाम से मशहूर सेगनुएर मेडिकोट ने एशियाई खेलों में मिर्जा को दो रजत पदक दिलाने में मदद की थी और इन दोनों का एक दूसरे के साथ अच्छा भावनात्मक रिश्ता है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘शुरुआत में फवाद ने ओलंपिक के लिए दजारा 4 को चुना था लेकिन पिछले कुछ हफ्तों की कड़ी प्रतिस्पर्धा और अभ्यास के बाद उन्हें लगा कि दजारा 4 पर काफी दबाव पड़ा है। इसलिए तोक्यो ओलंपिक में सेगनुएर मेडिकोट के साथ उतरने का फैसला किया गया क्योंकि यह घोड़ा अच्छी तरह मूवमेंट कर रहा है। ’’

विज्ञप्ति के अनुसार सेगनुएर मेडिकोट ने आचेन (जर्मनी) में पृथकवास पूरा कर लिया है और कल रात तोक्यो के लिए रवाना हुआ।

मिर्जा तोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई से करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Horseman Mirza changes horse for Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे