Hockey World Cup 2023: हैवर्ड और क्रेग की हैट्रिक, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंदा, अर्जेंटीना ने 14वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को दी मात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2023 14:55 IST2023-01-14T14:54:05+5:302023-01-14T14:55:25+5:30

Hockey World Cup 2023: अर्जेंटीना का सामना 16 जनवरी को दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका की टक्कर फ्रांस से होगी।

Hockey World Cup 2023 Jeremy Hayward, Tom Craig hat-tricks world number one team Australia thrashed France 8-0, Argentina beat number 14 team South Africa 1-0 | Hockey World Cup 2023: हैवर्ड और क्रेग की हैट्रिक, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंदा, अर्जेंटीना ने 14वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को दी मात

जेरेमी हैवर्ड ने 12 मिनट के भीतर तीनों गोल 26वें, 28वें और 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किये।

Highlightsजेरेमी हैवर्ड ने 12 मिनट के भीतर तीनों गोल 26वें, 28वें और 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किये।टॉम क्रेग ने आठवें, 31वें और 44वें मिनट में फील्ड गोल दागे। अर्जेंटीना को दुनिया की 14वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका ने काफी कड़ी चुनौती दी हालांकि अर्जेंटीना ने यह मैच 1 . 0 से जीता।

Hockey World Cup 2023: जेरेमी हैवर्ड और टॉम क्रेग की हैट्रिक से दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में पूल ए के मैच में शुक्रवार को फ्रांस को 8 . 0 से रौंदा । क्रेग ने आठवें, 31वें और 44वें मिनट में फील्ड गोल दागे जबकि हैवर्ड ने 12 मिनट के भीतर तीनों गोल 26वें, 28वें और 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किये।

इससे पहले पूर्व ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को दुनिया की 14वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका ने काफी कड़ी चुनौती दी हालांकि अर्जेंटीना ने यह मैच 1 . 0 से जीता। पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। रियो ओलंपिक 2016 की चैम्पियन अर्जेंटीना के लिये 42वें मिनट में केसला मेइको ने गोल दागा।

पहले क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका ने लगातार हमले बोले लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी। दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने मजबूती से वापसी करते हुए लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका । ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार गया। अर्जेंटीना ने 42वें मिनट में जवाबी हमले पर मेइको के गोल के दम पर बढ़त बनाई।

आखिरी क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका ने तेज हमले बोले लेकिन अर्जेंटीना का डिफेंस काफी मजबूत था। अब अर्जेंटीना का सामना 16 जनवरी को दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया से होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका की टक्कर फ्रांस से होगी। पूर्व ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में पूल ए के पहले मैच में दुनिया की 14वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका ने काफी कड़ी चुनौती दी हालांकि अर्जेंटीना ने यह मैच 1 . 0 से जीता । पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका।

रियो ओलंपिक 2016 की चैम्पियन अर्जेंटीना के लिये 42वें मिनट में केसला मेइको ने गोल दागा। पहले क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका ने लगातार हमले बोले लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी। दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने मजबूती से वापसी करते हुए लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका।

ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार गया। अर्जेंटीना ने 42वें मिनट में जवाबी हमले पर मेइको के गोल के दम पर बढ़त बनाई। आखिरी क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका ने तेज हमले बोले लेकिन अर्जेंटीना का डिफेंस काफी मजबूत था।

Web Title: Hockey World Cup 2023 Jeremy Hayward, Tom Craig hat-tricks world number one team Australia thrashed France 8-0, Argentina beat number 14 team South Africa 1-0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे