हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरूष विश्व कप से पहले 24 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 6, 2021 14:38 IST2021-11-06T14:38:02+5:302021-11-06T14:38:02+5:30

Hockey India announces 24 probables ahead of Junior Men's World Cup | हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरूष विश्व कप से पहले 24 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरूष विश्व कप से पहले 24 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

नयी दिल्ली, छह नवंबर हॉकी इंडिया ने 24 नवंबर से भुवनेश्वर में शुरू हो रहे पुरूषों के जूनियर विश्व कप से पहले अभ्यास शिविर के लिये 24 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी ।

शिविर रविवार से भुवनेश्वर में ही शुरू होगा ।

हॉकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ खिलाड़ी मुख्य कोच ग्राहम रीड और कोच बी जे करियप्पा को सात नवंबर को रिपोर्ट करेंगे । ’’

टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी । गत चैम्पियन भारत को पूल बी में कनाडा, फ्रांस और पोलैंड के साथ रखा गया है । पूल ए में बेल्जियम, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और चिली हैं जबकि पूल सी में नीदरलैंड, स्पेन, कोरिया और अमेरिका हैं ।

जर्मनी, अर्जेंटीना, पाकिस्तान और मिस्र पूल डी में हैं ।

संभावित खिलाड़ी :

पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक, संजय , यशदीप सिवाच, शारदानंद तिवारी, अभिषेक लाकड़ा, मनजीत, दीनाचंद्र सिंह एम , सुनील जोजो, साइरिल लुगुन,विवेक सागर प्रसाद, रविचंद्र सिंह एम, विष्णु कांत सिंह, गुरमुख सिंह, अंकित पाल, मारीश्वरन एस, उत्तम सिंह, मनिंदर सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, बॉबी सिंह धामी, प्रभजोत सिंह।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hockey India announces 24 probables ahead of Junior Men's World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे