स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से ओलंपिक एथलीटों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र तैयार करने को कहा

By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:17 IST2021-06-22T22:17:51+5:302021-06-22T22:17:51+5:30

Health Ministry asks states to set up special vaccination centers for Olympic athletes | स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से ओलंपिक एथलीटों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र तैयार करने को कहा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से ओलंपिक एथलीटों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र तैयार करने को कहा

नयी दिल्ली, 22 जून भारत सरकार ने मंगलवार को सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से तोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल के लिए समर्पित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र को तैयार करने को कहा है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि देश में 120 से अधिक खिलाड़ियों सहित 190 सदस्यों को तोक्यो ओलंपिक में भेजने की संभावना है, जो 23 जुलाई से शुरू होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा , ‘‘ ओलंपिक के लिए एथलीटों, कोचों, सहायक कर्मचारियों और प्रतिनिधि सदस्यों को पूरी तरह से टीकाकरण की आवश्यकता है, जिसमें खेलों के लिए प्रस्थान से पहले कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक भी शामिल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में, आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने राज्यों में समर्पित कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों की पहचान करें और एथलीटों, कोचों, सहायक कर्मचारियों और प्रतिनिधि सदस्यों को तोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के साथ पूर्ण टीकाकरण करने के लिए जरूरी व्यवस्था करें।’’

आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) ने कहा है कि ओलंपिक के लिए जाने वाले अधिकांश एथलीटों (कुछ को छोड़कर) ने टीके की अपनी पहली डोज प्राप्त कर ली है। इसमें उन एथलीटों के लिए भी व्यवस्था की गई है जो विदेश में प्रशिक्षण ले रहे हैं और उनके सीधे तोक्यो जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health Ministry asks states to set up special vaccination centers for Olympic athletes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे