हरमनप्रीत डब्ल्यूबीबीएल की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में

By भाषा | Updated: November 22, 2021 11:50 IST2021-11-22T11:50:33+5:302021-11-22T11:50:33+5:30

Harmanpreet in WBBL's 'Team of the Tournament' | हरमनप्रीत डब्ल्यूबीबीएल की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में

हरमनप्रीत डब्ल्यूबीबीएल की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में

एडीलेड, 22 नवंबर भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सत्र में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के कारण महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की आधिकारिक ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में चुना गया।

हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना कमाल दिखाया। उन्होंने अब तक तीन अर्धशतकों की मदद से 399 रन बनाये। उनका स्ट्राइक रेट 135.25 और औसत 66.5 रहा।

उनका उच्चतम स्कोर 81 रन रहा जो उन्होंने पिछले सप्ताह सिडनी थंडर्स के खिलाफ बनाया था। उन्होंने अब तक प्रतियोगिता में सर्वाधिक 18 छक्के लगाये हैं। इसके अलावा उन्होंने 15 विकेट भी लिये जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर तीन विकेट रहा है।

हरमनप्रीत सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड की आलराउंडर सोफी डिवाइन इस सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह बनाने वाली अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harmanpreet in WBBL's 'Team of the Tournament'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे