महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत और रौद्रिगेज चमके

By भाषा | Updated: November 6, 2021 14:27 IST2021-11-06T14:27:28+5:302021-11-06T14:27:28+5:30

Harmanpreet and Rodriguez shine in Women's Big Bash League | महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत और रौद्रिगेज चमके

महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत और रौद्रिगेज चमके

एडीलेड, छह नवंबर भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और हमवतन जेमिमा रौद्रिगेज के अर्धशतकों की मदद से मेलबर्न रेनेगाडेस ने महिला बिग बैश लीग के मैच में ब्रिसबेन हीट को 15 रन से हरा दिया ।

हरमनप्रीत को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जिन्होंने 32 गेंद में छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 65 रन बनाये और बाद में एक विकेट भी लिया । उन्होंने सात मैचों में तीसरी बार यह पुरस्कार जीता ।

रौद्रिगेज ने 31 गेंद में 52 रन बनाये और एवलिन जोंस (62) के साथ पहले विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी की । मेलबर्न टीम ने चार विकेट पर 207 रन बनाये जो महिला बिग बैश लीग के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

जवाब में ब्रिसबेन टीम 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी । हरमनप्रीत ने आखिरी गेंद पर नाडाइन डे क्लेर्क का विकेट लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harmanpreet and Rodriguez shine in Women's Big Bash League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे