हरिकृष्णा जीते, हरिका ने ड्रॉ खेला

By भाषा | Updated: October 31, 2021 12:44 IST2021-10-31T12:44:27+5:302021-10-31T12:44:27+5:30

Harikrishna won, Harika played a draw | हरिकृष्णा जीते, हरिका ने ड्रॉ खेला

हरिकृष्णा जीते, हरिका ने ड्रॉ खेला

रीगा (लातविया), 31 अक्टूबर भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने खराब शुरुआत से उबरते हुए यहां फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की जिससे चौथे दौर के बाद उनके 2.5 अंक हैं।

भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने शनिवार को देर रात आर्मेनिया के सर्जेई मोवसेसियान को 56 चाल में हराया। वह खिलाड़ियों के उस समूह का हिस्सा हैं जिसके 2.5 अंक हैं। इसमें ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और के शशिकिरण भी शामिल हैं।

चौथे दौर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष खिलाड़ी सातवें वरीय हरिकृष्णा रहे। आर वैशाली महिलाओं के वर्ग में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र भारतीय रहीं।

फॉर्म में चल रहे निहाल सरीन ने पावेल पोनक्रातोव को बराबरी पर रोका। युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रग्नानंदा को लगातार तीन ड्रॉ के बाद सैमुअल सेवियन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अन्य भारतीयों में शशिकिरण ने रूस के व्लादिस्लाव आर्तेमीव और गुकेश ने रूस के व्लादिमीर फेदोसीव को बराबरी पर रोका लेकिन अर्जुन एरिगेसी को रूस के सानन सुगिरोव के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

अनुभवी सूर्य शेखर गांगुली को नीदरलैंड के युवा जोर्डन वान फोरेस्ट ने हराया जबकि एसपी सेतुरमन ने अनुभवी बोरिस गेलफेंड से अंक बांटे।

अंडर-16 वर्ग के पूर्व विश्व चैंपियन बी अधिबान का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें डेनमार्क के योनास बुहल जेरे के खिलाफ हार के साथ लगातार तीसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अलिरेजा फिरोजा चार में से 3.5 अंक जुटाकर एकल बढ़त बनाए हुए हैं। दस से अधिक खिलाड़ी तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करुआना खिलाड़ियों के तीसरे समूह का हिस्सा हैं जिनके 2.5 अंक हैं।

महिला वर्ग में लेई तिंगजी चौथे दौर में वेलेंटिना गुनिना को हराकर 3.5 अंक के साथ एकल बढ़त बनाए हुए हैं।

चीन की झू जिनेर के खिलाफ ड्रॉ खेलने वाली महिला ग्रैंडमास्टर डी हरिका नौ खिलाड़ियों के समूह का हिस्सा हैं जिनके तीन अंक हैं।

वैशाली ने कजाखस्तान की मुरुअर्ट कमालिदेनोवा को हराया। उनके दो अंक हैं। पदमिनी राउत को रूस की एलिना काशलिनस्काया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख के मुकाबले ड्रॉ रहे।

टूर्नामेंट में भारत के 10 पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट और महिला ग्रैंड स्विस 2021 टूर्नामेंट 2021-23 विश्व चैंपियनशिप चक्र के क्वालीफिकेशन का हिस्सा हैं। शीर्ष दो खिलाड़ी 2022 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harikrishna won, Harika played a draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे